एक सितंबर से महंगा हुआ यमुना एक्सप्रेसवे का सफर, टोल टैक्स में हुई इतनी बढ़ोतरी, जाने नई दरें

यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी। इसके लिए जेपी इंफ्राटेक की ओर से पहले प्रस्ताव दिया गया था। अब प्राधिकरण ने जेपी इंफ्राटेक के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरों को बढ़ाकर ₹2.60-₹18.80 प्रति किलोमीटर तक कर दिया गया है।

कार, जीप, वैन और हल्के चारपहिया वाहनों के लिए टोल ₹2.50/किलोमीटर से बढ़ाकर ₹2.65/किलोमीटर कर दिया गया है।

वहीं, बस और ट्रक के लिए दरों को बढ़ाकर ₹8.45/किलोमीटर किया गया जबकि अत्यधिक भारी वाहनों से ₹18.80/किलोमीटर शुल्क लिया जाएगा।

इसी के साथ यमुना एक्सप्रेसवे के अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहना कि- एक्सप्रेसवे के सड़क सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए टोल टैक्स बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है।

वहीं, IIT दिल्ली की सिफारिश के बाद रोड सेफ्टी ऑडिट के आधार पर कंपनी ने 22 से ज्यादा क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर काफी काम किया है।

इससे पहले 27 सितंबर 2021 को एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने ही इन टोल रेटों में इजाफा किया था।