NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चाईबासा में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर

झारखंड के चाईबासा से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। आदिवासी समाज की महिला जो बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात है, उनके साथ उन्हीं के दोस्तो ने हवस का शिकार बनाया है। युवती के साथ 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। वहीं पुलिस ने घटना के 40 घंटे बाद भी अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि कुछ लोगों को आंशका के आधार पर पुलिस ने जरूर गिरफ्तारी की है। अब राज्य में राजनीति वार पलटवार भी शुरू हो गया है।

भाजपा ने झारखंड सरकार पर उठाये सवाल

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, चाईबासा के हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट एरिया में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 10 लोगों के गैंगरेप की जघन्य घटना ने एक बार फिर से झारखंड को बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे पर शर्मसार किया है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में 5000 से ज्यादा रेप के मामले हो चुके हैं, लेकिन 1% से भी बलात्कारियों को स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई गई है। इस सरकार के कार्यकाल में बेटियां पूरे तरीके से असुरक्षित हो गई हैं. सरकार अविलम्ब बलात्कारियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े कदम उठाए और पीड़िता के इलाज के लिए सारे आवश्यक कदम उठाए।

पुलिस ने क्या कहा?

झारखंड के चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “पीड़िता द्वारा बताया गया कि यह गुरूवार की घटना है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। SIT गठित की गई है। पीड़िता अपने मित्र के साथ पुराना चाईबासा की ओर घूमने गई थी उसी दौरान शाम 7 बजे 9-10 युवकों द्वारा दुष्कर्म किया गया।” साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। कुछ संदिग्ध लोग हैं जिन्हें चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है।

बता दें, यह घटना गुरुवार को शाम 6 बजे घटित हुई थी। युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं। गुरुवार को वो अपने दोस्त के साथ टेकरा हातु हवाई पट्टी घूमने गई थी। जँहा 10 लड़को ने उसके दोस्त को डरा धमकाकर कर भगा दिया और फिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। जब प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की है। लेकिन आरोपी अभीतक पुलिस के पकड़ से दूर है।