NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी के साथ भेंट से पहले उद्धव ने पवार से मुलाकात की, पीएम से ताऊते से हुई क्षति के लिए 1000 करोड़ की मांग कर सकते हैं उद्धव

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से मराठा आरक्षण को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच खबर है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने वाले हैं। अनुमान है कि मुलाकात के दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

हालांकि उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को ठाकरे से मुलाकात की। पवार और ठाकरे के बीच पिछले 15 दिनों के अंदर यह दूसरी मुलाकात है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की और मराठा आरक्षण समेत कई मुद्दों पर बात की। महाराष्ट्र सीएम, डिप्टी सीएम अजित पवार और मराठा आरक्षण उप कमेटी के अध्यक्ष अशोक च्वहाण प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।”

प्रधानमंत्री और उद्धव ठाकरे के बीच होने वाली यह मुलाकात आज सुबह 11 बजे 7 एलकेएम में होगी। बता दें कि महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा आरक्षण की मांग को एक महीने से भी अधिक समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद और प्रधानमंत्री के बीच यह दूसरी मुलाकात है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम ठाकरे ताउते तूफ़ान से हुए नुक़सान की भरपाई के लिए गुजरात की तर्ज़ पर 1000 करोड़ महाराष्ट्र के लिए भी मांग कर सकते हैं। जानकार इस मुलाक़ात के राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं।