यूपी में 1 जून से होगी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद योगी सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर सहमति बना ली है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में कमी व रिकवरी रेट में सुधार के बाद माना जा रहा है कि 31 मई के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियां हटाने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई टीम-9 की बैठक में प्रदेश के हालत पर चर्चा के दौरान इस पर सहमति बन गई है। इसके आधार पर ही कोरोना कर्फ्यू से प्रदेशवासियों को राहत दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बाजारों को एक साथ खोलने की बजाए इस तरह खोलने की योजना है कि एकदम से भीड़ न बढ़े और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होता रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक़ कपड़े की दुकान, वैवाहिक वस्तुओं की दुकान, निर्माण से जुड़ी सामग्री की दुकान, 50 प्रतिशत कर्मी क्षमता के साथ बड़ी दुकान या रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, सैलून व सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक बनी रहेगी। इसी तरह कंटेनमेट जोन की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।
ये भी पढ़े – सुरजेवाला बोले- पेट्रोल 100 और सरसो तेल 200 पार, 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार