जारी हुआ UP Board का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि कर दी थी। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा था कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानी 18 जून दोपहर 2 बजे और 12वीं के परिणाम शाम 4 बजे आंएगे।

परिक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

SMS के जरिए भी करें रिजल्ट चेक
इसके अलावा छात्र UP Board के कक्षा 10th और 12th 2022 का रिजल्ट एसएमएस के जरिए चैक कर सकते हैं। 10वीं का परिणाम चैक करने के लिए छात्रों को मोबाईल में UP10ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा, उसी तरह से 12वीं कक्षा का परिणाम चैक करने के लिए छात्रों को मोबाईल में UP12ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।

ऐसे करें चेक रिजल्ट

10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट upresults.nic.in पर जाएं।
अब 10वीं या 12वीं कक्षा का रिजल्ट के लिए क्रमश: दिये गए UP Board 10th Result 2022 व UP Board 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।


ये भी पढ़े-₹1 का नोट आपको बना सकता है करोड़पति! अगर आपके पास है तो फिर ये करें


बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड एग्जाम में कुछ सवाल कोर्स के बाहर से पूछे गए थे और इन सवालों के सभी छात्रों को पूरे नंबर दिए जाएंगे। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा लिखित रूप में आयोजित की गई थी। कोरोना महामारी के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की भी थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड बताया गया है। यह बोर्ड अब तक करीब 33 करोड़ से अधिक छात्रों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की डिग्रीयां दे चुका है।

इतने नंबर आने पर छात्र होंगे पास
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंक चाहिए। इसके अलावा दो विषय में न्यूनतम से कम अंक आने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने 24 मार्च से 11 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 10वीं की और 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थीं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।


ये भी पढ़े-आज से शुरू हो चुकी है Moto G82 5G की सेल, ऐसे खरीदें सस्ते दामें पर


हिमाचल बोर्ड ने भी जारी किया रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(HPBOSE) ने भी कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें HPBOSE का परिणाम
सबसे पहले छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10 या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को डालकर सब्मिट करें।
अब आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।