यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ

पूरे देश में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा बना हुआ है। सभी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर कई कदम भी उठाए जा रहे हैं। सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हज़ार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र दिया है। वहीं दिल्ली में सोमवार को “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” का आयोजन किया गया। इस समिट में देश और दुनिया के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शामिल हुए। बता दें, पिछले वर्ष भी इस समिट का आयोजन किया था, जिसमें बड़े रूप में उत्तर प्रदेश में निवेश आया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समिट को संबोधित करते हुए कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को ग्रोथ इंजिन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है। इसके लिए राज्य सरकार ने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के आगामी 5 वर्ष के कार्यक्रम को आप सबके सामने प्रस्तुत किया है।” उन्होंने कहा, “इस उद्देश्य में हमारी सरकार आगामी 10-12 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समर्थन के लिए हमने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया हैं। इसमें से समिट के भव्य आयोजन में हमारे साथ हिस्सा लेने के लिए 21 देशों से सहभागिता के लिए अनुरोध किया है जिसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस ने हमारे साथ सहभागिता व्यक्त की है।” साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तेज़ी से भारत मे डाटा हब के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार Ease of Doing Business के साथ ही Ease of Starting Business पर भी पूरा ध्यान दे रही है।