NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 4% बढ़ाई, बोनस का भी किया एलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर को 4% बढ़ाकर 38% कर दिया गया है।

इसके साथ ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहले 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है। यानी पिछले तीन महीनों का एरियर भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस दिया जाएगा।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेशन के साथ देने पर राज्य सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का भार पड़ेगा। जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का का भार आएगा।

इसमें से पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारियों सं संबंधित 387 करोड़ की धनराशि जीपीएफ में जमा होगी। ऐसे में नगद का भार 797 करोड़ आएगा।