एक धागे पर अटकी हुई है  Urfi Javed की ये ड्रेस,  देखकर दंग रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है।

https://www.instagram.com/reel/Cf8WyH7lIcC/?utm_source=ig_web_copy_link

एक बार फिर उर्फी सुर्खियों में बनी हुई हैं । दरअसल उर्फी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हे रहा है। बता दें इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस वीडियो में वो ऑरेन्ज कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। उर्फी (Urfi Javed) एक गाने पर झूम रही हैं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने फ्रंट ओपन टॉप पहना हुआ है, जो सिर्फ एक धागे से बंधा हुआ है। उर्फी ने बालों को बांधा हुआ है और अपनी अदाओं से फैंस को मदहोश कर रही हैं।

https://www.instagram.com/reel/CfIlLT0jhd7/?utm_source=ig_web_copy_link

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाल ही में एक खतरनाक लुक सामने आया है। इस बार उर्फी जावेद ने रेजर के ब्लेड से अपनी नई ड्रेस तैयार की है। रेजर से बनीं इस खरतनाक ड्रेस में उर्फी काफी अच्छी दिखाई दे रही हैं। उर्फी इस ड्रेस में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनती ही खतरनाक ये ड्रेस भी है। दरअसल, हल्की सी चूक के कारण एक्ट्रेस से शरीर पर ब्लेड से कट लग सकता है और खून बह सकता है। उर्फी ने कपड़े के ऊपर ब्लेड को धागे की मदद से ऐसे टाय किया था जैसे वो कोई सितारे हैं। एक्ट्रेस का ये डेयरिंग लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/Cf5vE0qFEeJ/?utm_source=ig_web_copy_link

उर्फी (Urfi Javed) का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं। दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं। कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती है। कभी शीशे की ड्रेस पहन लेती हैं तो कभी जंजीरें अपने गले में लटका लेती हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cfstvs-F6uj/?utm_source=ig_web_copy_link