यूक्रेन की मदद करने से पीछे हटा अमेरिका, लॉन्ग रेंज रॉकेट सिस्टम देने से किया इंकार; जाने वजह

सुपर पावर अमेरिका ने यूक्रेन को रॉकेट सिस्टम देने से साफ मना कर दिया है। अमेरिका से कीव ने लॉन्ग रेंज हथियार मांगे थे। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन रूस पर रॉकेट चला सकता है इसलिए यूक्रेन को यह सिस्टम नहीं दिया जाएगा। बाइडन ने वॉशिंगटन में कहा कि, ‘हम यूक्रेन को ऐसा कोई भी रॉकेट सिस्टम नहीं भेजने जा रहे हैं जिससे वह रूस में हमला कर सके।’

बता दें कि जब से यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है उससे पश्चिमी देशों द्वारा काफी ज्यादा मदद मिली है। यहां तक कि अमेरिका ने भी उससे सैन्य सहायता उपलब्ध करवाई थी। मगर यूक्रेन इस बार अमेरिका से लॉन्ग रेंज वेपन मांग रहा था जिससे की यूक्रेन रूस की बराबरी कर सके। कीव ने अमेरिका से लॉन्ग रेंज रॉकेट के लिए मोबाइल बैट्री की भी मांग की थी।

इसकी मदद से एक बार में कई सारे रॉकेट एक साथ दागे जा सकते हैं। इसकी रेंज 187 किलोमीटर तक जा सकती हैं। इससे यूक्रेन की सेना रूस के अंदरूनी इलाको तक हमला कर सकती है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकरा ने कहा कि अगर पश्चिम हकीकत में चाहता है कि यूक्रेन यह युद्ध जीते तो उन्हें लॉन्ग रेंज एमएलआरएस उपलब्ध करवाना चाहिए।

अमेरिका ने मई की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को 40 अरब डॉलर का सहायता पैकेज देगा जिसमें घातक हथियार भी शामिल होंगे। रूस की सेनाएं अभी भी यूक्रेन के कई इलाकों में कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं खेरसन में रूस को यूक्रेन की सेना ने खदेड़ भी दिया था।