हवा की शुद्धता जांचने के लिए करें गूगल मैप्स का इस्तेमाल, यह है आसान तरीका
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों की एक बार फिर से हवा खराब होने वाली है। इसकी बड़ी वजह बदलता मौसम, पटाखे, फसलों की कटाई और वाहनों से होने वाला प्रदूषण है। ऐसे में हर कोई अपने शहर की हवा का हाल जरूर जानना चाहेगा, क्योंकि यह सेहत से जुड़ा होता है। इसमें आपकी मदद के लिए गूगल के पास एक ऐसा फीचर है, जो आपके क्षेत्र की हवा की शुद्धता कितनी अच्छी या बुरी है, यह बताता है।
हवा की खराब गुणवत्ता दिल और सांस की बीमारियों के साथ हर किसी के स्वास्थ्य को जोखिम में डालती है, खासकर अस्थमा से पीड़ित लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यात्राएं करने से बचें। कभी-कभी कई शहरों की हवा इतनी खराब हो जाती है कि सांस लेना भी दूभर हो जाता है।
एयर क्वालिटी जांचने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल
किसी भी शख्स को अपने क्षेत्र की एयर क्वालिटी इंडेक्स जांचने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने शहर के साथ-साथ अन्य शहरों की भी एयर क्वालिटी को ट्रैक कर सकते हैं। हवा की शुद्धता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है और इसमे आठ प्रदूषक तत्वों का परीक्षण किया जाता है। गूगल का एयर क्वालिटी टूल आपको एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन पर मिल जाएगा।
गूगल पर ऐसे इनेबल करें एयर क्वालिटी फीचर
गूगल मैप्स में एयर क्वालिटी इंडेक्स फीचर इनेबल करने के लिए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को मैप लेयर सेटिंग्स पर टैप करना होगा। मैप लेयर्स में अभी पब्लिक ट्रांजिट, ट्रैफिक, 3D और स्ट्रीट व्यू जैसे विकल्प मिलते हैं। इन सेटिंग्स में यूजर्स को एयर क्वालिटी से जुड़ा नया विकल्प दिखाया जाएगा। इस लेयर पर टैप करते ही स्क्रीन पर दिख रहे क्षेत्र की AQI दिखने लगेगी और पता चलेगा कि हवा कितनी साफ है।
गूगल मैप पर एयर क्वालिटी जांचने का तरीका
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर जाकर गूगल मैप को ओपन करें। जिस भी जगह की एयर क्वालिटी देखनी है उसे सर्च करें, या फिर करंट लोकेशन ही सेट रहने दें। लोकेशन सेट करने के बाद गूगल मैप के दाईं ओर स्थित लेयर आइकन पर टैप कीजिए और ऑप्शन में दिख रहे AQI विकल्प पर टैप करें। इस प्रक्रिया के बाद गूगल आपको राष्ट्रीय AQI से उपलब्ध एयर क्वालिटी दिखाएगा।
US एयर क्वालिटी इंडेक्स को बनाया है मानक
गूगल मैप्स ने अपनी सेवा में AQI की जानकारी देने के लिए US एयर क्वालिटी इंडेक्स को मानक बनाया है, जिसकी रेंज अमेरिका में 0 से 400+ तक जाती है। यहां 0 सबसे साफ हवा दिखाता है, वहीं 400+ क्रिटिकल कैटेगरी में आता है। भारत में एयर क्वालिटी से जुड़ा डाटा दिखाने के लिए गूगल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से डाटा जुटा रही है। भारत में AQI रेंज 0 से शुरू होकर 500+ तक जाती है।