NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से सभा में बुलडोजर देख हुए खुश, बोले- “वहां देखो.. बुलडोजर भी खड़े हैं…” वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर भी काफी चर्चा में बना हुआ है। एक ओर जहां विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमला कर रहा है।

तो वहीं दूसरे ओर बीजेपी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने बुलडोजर एक्शन को सही बताते हुए जनता का वोट लेने में लगे हुए हैं। इसी बीच अब एक वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वायरल वीडियो सीएम योगी का है। सीएम योगी आदित्यानाथ विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे थे। तभी अपनी सभा में सीएम योगी ने बुलडोजर देखा। जिसके बाद वह काफी खुश नजर आए।

हेलिकॉप्टर में अपने सहयात्री को उन्होंने बुलडोजर दिखाया। बुलडोजर दिखाते हुए सीएम ने कहा, “वहां देखो.. बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।” अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर सोशल मीडिया के तहत लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CaaSrXpKFMO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

बताया जाता है कि सीएम योगी सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। तभी उन्हें अपनी सभा में हेलिकॉप्टर से ही बुलडोजर को देखा। वहां उनकी सभा में पांच बुलडोजर खड़े थे जिसपर एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था। उस पोस्टर पर लिखा था ‘बाबा का बुलडोजर।’ ये वीडियो बीजेपी नेताओं के द्वारा शेयर किया गया है।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव में अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। वहीं पांचवे चरण के तहत 27 फरवरी को राज्य में मतदान होना है। इसी दौरान सुल्तानपुर की सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। जिसको लेकर बीते शुक्रवार को प्रचार का अंतिम दिन था। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे। छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे।