पाँच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया जिसका नतीजा है कि कोरोना को नियंत्रित करने में बड़ी कामयाबी मिली है।
पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4939 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,694 रह गई है। रिकवरी 97.1% हो गई है। 24 घंटे में 115 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है।
उत्तर प्रदेश ने पिछले 25 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या को 93% कम किया है। कुल सक्रिय मामले 3,10,000 से 28,694 रह गए हैं।
अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 1,86,79,320 डोज़ लगाई जा चुकी है।