उत्तर प्रदेश: शिक्षक के पिटाई के बाद बच्चे के मौत पर बवाल, सपा ने कहा- भाजपा सरकार में दलितों पर हो रहा अत्याचार

उत्तर प्रदेश के औरैया में शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई करने बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। सोमवार रात को तनाव इतना बढ़ गया, की अब चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है, “औरैया में एक छात्र की शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई मृत्यु का समाचार दुखद ही नहीं, बेहद संवेदनशील है। सरकार यथोचित कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा भी दे। शिक्षा जीवन देती है, लेती नहीं।”

भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार: सपा

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधा गया है तो वहीं इस घटना को जाति से जोड़ दिया गया है। ट्वीट में लिखा, “भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है! औरैया के बसौली में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई के कारण मृत्यु अत्यंत दुखद! शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हो कार्रवाई।”

मायावती ने इस घटना को सरकारी लापरवाही बताया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं। सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग है।” मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है। महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं, जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं।”

बता दें, आरोप के मुताबिक, औरैया के बेसौली में 10वी में पढ़ने वाले छात्र का टेस्ट में कम नंबर आने के बाद शिक्षक के द्वारा किये गए पिटाई के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है। लगातार आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की माँग हो रही है। यह बवाल सोमवार को इतना बढ़ गया कि प्रदर्शन हिंसक नज़र आने लगा। इसके बाद प्रशासन का भारी जमावड़ा पूरे इलाके में किया गया है।