उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के चलते इस जिले में कल और परसों बंद रहेंगे 12 वीं तक के स्‍कूल, डीएम ने दिया आदेश

यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। अलीगढ़ में भी जगह-जगह जलभराव के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात को ध्‍यान में रहते हुए डीएम ने अगले दो दिन यानी 23 और 24 सितम्‍बर को नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि जिले में भारी बारिश के कारण जलभराव को देखते हुए नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के सभी बोर्डों के राजकीय, परिषदीय, अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्‍त या मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों में 23 और 24 सितम्‍बर 2022 को अवकाश घोषित किया जाता है। इस आदेश के कड़ाई से पालन का भी आदेश दिया गया है।

अब 26 को खुलेंगे स्‍कूल 

बारिश की वजह से दो दिन की छुट्टी के बाद अब विद्यालय सीधे 26 सितम्‍बर को खुलेंगे। 25 सितम्‍बर को रविवार है। बताया जा रहा है कि 26 सितम्‍बर को स्‍कूल खोलने से पहले एक बार फिर मौसम और हालात की समीक्षा की जाएगी।

दो दिन की बारिश के बाद भी पुराने अलीगढ़ के अधिकांश मोहल्लों में घर और गलियां जलमग्न हैं। शाहजमाल, भदेशी रोड, कुवंर विक्रांत कालोनी, एडीए कालोनी, ईदगाह समेत अन्य स्थानों पर लोगों के घरों में पानी तीसरे दिन भी नहीं निकला। लोग दूध, पीने के पानी व खाने पीने को लेकर परेशान हैं। दर्जनों लोगों ने जलभराव के कारण घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारो के यहां चले गए। बिजली व पानी की सप्लाई ठप है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।