उत्तराखंड: स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने किया पूर्व प्रधानमंत्री को याद, प्रधानमंत्री मोदी ने दी लोगों को शुभकामनाएं

उत्तराखंड (Uttrakhand) राज्य के स्थापना हुए 22 साल हो गया है। 9 नवंबर 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य की स्थापना किया गया था। उस वक़्त केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार थी। बुधवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों को बधाई दी है। साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों को भी आयोजित किया गया है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने स्थापना दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। इस मौके पर भाजपा दफ़्तर में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई। यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड प्रगति करता रहे।”

अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

उत्तराखंड के देहरादून में स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज उत्तराखंड के स्थापना के 22 साल पूरे हो गए हैं। उत्तराखंड के अमर शहीदों को जिनकी शहादत के कारण हमें ये राज्य प्राप्त हुआ, मैं उनको नमन करता हूं। उन्होंने जो सपने देखे थे उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।” देहरादून में ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज के दिन जब हम राज्य स्थापना दिवस मना रहे हैं तो मैं इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करना चाहता हूं। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ।” उन्होंने आगे कहा, “इस राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत हैं। आज हमारा राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के विभिन्न आयामों को छू रहा है।”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn