टीकाकरण की रफ़्तार धीमी, प्राइवेट सेक्टर को सरकार करे शामिल

भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बहुत धीमी है। इतनी बड़ी आबादी वाला देश, ऊपर से लोग भी गैरजिम्मेदाराना ढंग से टीके के दूसरा डोज नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो प्राइवेट सेक्टर को इसमें शामिल करे और इस रफ़्तार को बढ़ाए। ताकि भारत पुरी तरीके से कोरोना से निजात पा सके.

Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp