“वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट”, कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने “भारत जोड़ो यात्रा” कार्यक्रम की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके दिया है। जयराम रमेश ने कहा है कि जिस रफ्तार से हम यात्रा कर रहे हैं, उससे यह लग रहा है कि 20 फरवरी तक हम कश्मीर पहुँच जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर भी कांग्रेस सांसद ने निशाना साधा है। जयराम रमेश ने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की तुलना करके प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। बता दें, राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” पर निकले हुए हैं। उन्होंने यह यात्रा केरल से शुरू किया था और कश्मीर में जाकर यह यात्रा खत्म होगी। हालांकि दो चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश और गुजरात में यह यात्रा नहीं जाएगी, जिससे कांग्रेस पर सवाल भी उठाया जा रहा हैं।

वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार पर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे। वाजपेयी जी और मोदी जी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है क्योंकि वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं लेकिन मोदी जी एक ही चीज में लगे हुए हैं कि जवाहर लाल नेहरू के विरासत को कैसे हटाएं।”

20 फरवरी तक यात्रा कश्मीर पहुंचेगी

रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, “कर्नाटक में राहुल गांधी जी ने 48 दिनों में 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 31 अक्टूबर को हैदराबाद में 5 वां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। पिछले 48 दिनों में 4 विशाल रैली को राहुल जी ने संबोधित किया और 35 छोटे-छोटे जनसभाएं की है।” सांसद ने आगे कहा, “एक तिहाई भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे। हो सकता हम इससे पहले भी पहुंच जाए। 20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा हो जाएगी।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1584804082199719936?t=k7TFLuROmkNULPog1xC3mQ&s=१९