वरुण धवन और कृति सेनन अभिनीत “भेड़िया” का ट्रेलर रिलीज, लोगों ने VFX का किया सराहना
वरुण धवन और कृति सेनन अभिनीत फिल्म “भेड़िया” का ट्रेलर सामने आ गया है। इस फ़िल्म के ट्रेलर आने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोगों के द्वारा इस फ़िल्म में उपयोग किया गया VFX का सराहना किया जा रहा है। अभिनेता वरुण धवन इस फ़िल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “इस कहानी का नाम है भेड़िया”। इस फ़िल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं। इस फ़िल्म को 25 नवंबर को 2D और 3D में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/Cj4tD0eAMMK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
भेड़िया फ़िल्म का पोस्टर सोमवार को रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में वरुण धवन आक्रामक नज़र आ रहे थे। इस पोस्टर के आने के बाद लोगों को ट्रेलर का इंतजार था। जारी किया गया ट्रेलर में वरुण धवन भेड़िया के रूप में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म एकतरफ आपको जँहा भयानक सीन देखने को मिलेगा तो वही कॉमेडी का लुफ्त आप उठा सकेंगे। इस फ़िल्म में वरुण धवन, कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी दिखाई देंगे। इस ट्रेलर के आने बाद लोगों के द्वारा VFX की भी खूब सराहना किया जा रहा है। कुल मिलाकर लोगों को इस फ़िल्म के ट्रेलर ने तब अपने ओर आकर्षित किया है, जब बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट की माँग किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/CjzTSZ4DBpz/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
बता दें, इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज वरुण धवन के लिए और अधिक अहम हो गया है। वरुण धवन का बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पूरा हो गया है। मंगलवार को वरुण धवन ट्वीट करके लिखा था कि बुधवार को मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कल मेरे लिए एक बड़ा बड़ा दिन है। वरुण धवन को 10 साल से प्यार देने के लिए धन्यवाद। हम कल दोपहर 12 बजे भेदिया ट्रेलर के साथ जश्न मनाएंगे।”
Tommorow is a big big big day for me thank u for the love #10YearsOfVarunDhawan. We celebrate tomorrow with the #Bhediya trailer out tomorrow at 12 noon. Bhediya season begins 🐺.
— VarunDhawan (@Varun_dvn) October 18, 2022