बंगाल में दो गुटों के बीच जमकर हिंसा, सुवेन्दु अधिकारी का माँग- केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों की हो जल्द तैनाती
पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में रविवार देर रात दो गुटों के बीच हिंसा हो गई। पूरे इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। मोमिनपुर इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है। वहीं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी ने इस मामले पर जल्द करवाई करने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह से भी केंद्रीय सुरक्षा बल को तुरंत तैनात करने की माँग की है।
Kolkata | West Bengal LoP Suvendu Adhikari has written to WB Governor & Union Home Minister Amit Shah over "ransacking of Ekbalpore PS" on Oct 9 & requesting "urgent deployment of Central forces" to maintain law & order situation in the state pic.twitter.com/zxnQlKr0AN
— ANI (@ANI) October 10, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता के एकबालपुर और मोमिनपुर इलाके में रविवार को देर रात अचानक दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। साथ ही पथराव की भी खबर सामने आई है। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान बम फेंखने की बात कही जा रही है। देर रात ही स्थानीय थाना को बड़ी संख्या में आई भीड़ ने घेर लिया था। उसके बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती किया गया है। साथ ही आरएएफ की भी तैनाती की गई है। हालांकि भाजपा के द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की माँग की है। इस माँग को लेकर सुवेन्दु अधिकारी ने गृह मंत्री को पत्र भी लिखा है।
LoP West Bengal Suvendu Adhikari writes to Union Home Minister Amit Shah requesting "urgent deployment of Central forces in the wake of Mominpur violence & ransacking of Ekbalpur police station to contain law & order situation" pic.twitter.com/woN2qFQ74G
— ANI (@ANI) October 10, 2022
पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने हिंसा के बाद का वीडियो ट्वीट करके लिखा, “मैला डिपो, मोमिनपुर में अपना त्योहार मनाते हुए आज शांतिपूर्ण समुदाय द्वारा हिंदुओं की बाइक और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हमेशा की तरह, सीएम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और उन्हें खुली छूट दे रहे हैं।” सुकांता मजूमदार के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “वे कहते हैं, बुरी आदतें लोहे की जंजीरों के समान हैं; बहुत हल्का महसूस किया जा सकता है जब तक कि वे ले जाने के लिए बहुत भारी न हों। अपूरणीय लोग भी प्रशासन में बदलाव के साथ बदलते हैं, जैसा कि यूपी में देखा गया है। उनका भी समय आएगा।”
They say, BAD HABITS are like iron chains; too light to be felt until they are too heavy to carry.
Incorrigible people also change with the change in Administration, as witnessed in UP. Their time would also come… https://t.co/pRAadINAOj
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) October 9, 2022
नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी ने इस हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है। पुलिस थाने का घेराव का एक वीडियो ट्वीट करके सुवेन्दु अधिकारी ने लिखा, “एकबालपुर थाना पुलिस को गुंडों ने कब्जा कर लिया है। ममता पुलिस ने डर के मारे फिलहाल थाने को छोड़ दिया है। मुख्य सचिव और सीपी कोलकाता अगर काम पर नहीं है, तो कृपया केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग करें। गृह मंत्रालय कृपया हस्तक्षेप करें।” साथ ही सुवेन्दु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के आदेश को शर्मनाक कहा है। अधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ” शर्म करो शर्म करो! शर्मनाक मोमिनपुर हिंसा पर पर्दा डालने के लिए, ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार को मोमिनपुर के रास्ते चिंगरीघाटा में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। जितना हो सके कोशिश करो, लेकिन तुम भाजपा को नहीं रोक सकते।”
Ekbalpur Police Station seems to be captured by hooligans.
Mamata Police have abandoned the Station for the time being, out of fear. @chief_west if @CPKolkata is not up to the task, please seek CAPF (Central Armed Police Forces) deployment.@HMOIndia kindly intervene 🙏 pic.twitter.com/3RbaCVDoLz— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) October 9, 2022