NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुँचे उत्तराखंड, निम करौली बाबा के किये दर्शन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के बाद स्वदेश लौट गए हैं और फ़िलहाल अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड में छुट्टी मना रहे हैं।

बुधवार को सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की अपने फैंस के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वे नैनीताल और कैंची धाम में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। विराट की पत्नी अनुष्का की बाबा नीम करौली महाराज में काफी श्रद्धा है। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर बाबा से जुडी पोस्ट साझा करती रहती हैं।

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट के शतक के बाद अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाबा नीम करौली की तस्वीर शेयर की थी, जिसपर लिखा था, “आपको किसी को बदलने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ उन्हें प्यार करना है।”

गौरतलब है कि बाबा नीम करौली के कैंची धाम में सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी काफी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। यहां एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग भी आ चुके हैं।