Asia Cup 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने बाबर आजम से की मुलाकात, वायरल हुई तस्वीर

एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म से मुलाकात की।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युजवेंद्र चहल अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मिलते नजर आ रहे हैं, जबकि राशिद खान ने हार्दिक पांड्या और विराट कोहली से मुलाकात की।
वहीं, बाबर आजम अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान से बाहर जा रहे थे तो विराट कोहली भी पहुंचे और दोनों की मुलाकात की। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे के साथ हाय-हैलो हुआ।
Hello DUBAI
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia
pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, “पिक्चर ऑफ द डे।” दूसरे ने लिखा, “बाबर और विराट इंटरनेट पर छा गए।”
आपको बता दें, एशिया कप के 15वें सीजन में भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। ये मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें UAE पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस शुरू हो गई है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।