100वें टेस्ट में फैंस को मिस करेंगे विराट कोहली, दर्शकों को नहीं मिली अनुमति; मगर पीसीए कर रहा है खास तैयारी
भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है। यह मैच विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला होगा। इस मैच से पहले दर्शकों की लिए एक बुरी खबर आ रही है कि मोहाली टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में 4 मार्च से शुरू होने वाला यह मैच बिना दर्शको के खेला जाएगा।
मोहाली और उसके आसपास कोरोना मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, जबकि इस बात का भी ध्यान में रखा गया है कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट की समाप्ति होने के बाद इसी बायोबबल से ही अपनी आईपीएल टीम को ज्वाइन करे।
Virat Kohli to play his 100th test match in Mohali vs Sri Lanka starting 4th March behind closed doors. PCA has plans – putting welcome holdings from airport to hotel and hotel to stadium, presenting momento on match day to mark 100 Test. #ViratKohli #INDvSL #CricketTwitter
— Karishma Singh (@karishmasingh22) February 26, 2022
शनिवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने पीटीआई-भाषा से कहा कि, “हां, टेस्ट मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद लोगों के अलावा, हम बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक किसी भी सामान्य दर्शक को स्टेडियम में अनुमति नहीं दे रहे हैं। अभी भी मोहाली और उसके आसपास के इलाको में ताजा करोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि हम सभी प्रकार के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। जाहिर सी बात है कि, फैंस यह मुकाबला नहीं देख पाएंगे। मोहाली में लगभग तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है।”
विराट कोहली के 100वें टेस्ट को यादगार बनाएगा पीसीए।
सिंगला ने आगे कहा कि, “हम स्टेडियम में बड़े होर्डिंग लगाएंगे और हमारी पीसीए एपेक्स काउंसिल ने भी विराट कोहली को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। हम यह खेल की शुरू होने से पहले या अंत में बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार करेंगे।”