आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर विवेक अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, कहा- आपकी लॉयल ऑडियंस कहां है?
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले महीने रिलीज हुई थी। इस फिल्म से काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म चली नहीं। क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने फिल्म को लेकर मिक्स रिस्पॉन्स दिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म फ्लॉप रही। इस फिल्म को मिले खराब रिस्पॉन्स से आमिर खान भी निराश हुए हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भड़ास निकाली है। विवेक ने कहा कि लोग आरोप लगा रहे हैं कि ‘भक्तों’ की वजह से फिल्म फ्लॉप रही। लेकिन बाकी लोग भी फिल्म देखने नहीं गए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं किस बारे में है। उन्होंने लाल सिंह चड्ढा को आमिर की ही फिल्म दंगल से भी कम्पेयर किया।
क्या बोले विवेक
उन्होंने कहा कि लोगों ने दंगल देखी क्योंकि उस फिल्म में आमिर की मेहनत दिखी। दरअसल, कुशल मेहरा को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा, ‘मेरा एक लॉजिकल सवाल है और फिर मैं रुक जाऊंगा। आप मुझे उसके बाद जवाब दो। हम लाल सिंह चड्ढा का उदाहरण लेते है और मुझे उम्मीद है कि आमिर खान इसे सुनेंगे और समझेंगे क्योंकि मैं कोई भी नहीं हूं। मैं सही चीजें कहता हूं। इंडस्ट्री में सभी लोग कह रहे हैं कि भक्तों ने फिल्म को बर्बाद कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी को भारत में कितने वोट मिलते हैं? 40 प्रतिशत? तो आप 40-50 प्रतिशत ऑडियंस को हटा दो। लेकिन बाकी 50 प्रतिशत कहां हैं?’
विवेक ने आगे कहा, ‘बिल्कुल खराब भी सोचें तो आपके पास आपकी कुछ लॉयल ऑडियंस भी तो होगी? और अगर आपकी लॉयल ऑडियंस नहीं है तो मतलब सब फ्रॉड है। आप लोगों को पागल बना रहे थे और आप फिर 150-200 करोड़ क्यों ले रहे थे? अगर बायकॉट रियल था तो इस बार ये हिंसक नहीं था। दंगल के वक्त बायकॉट हिंसक था। लोग थिएटर बंद कर रहे थे। पद्मावत के दौरान कुछ थिएटर्स में आग लगा दी थी लेकिन वो सुपरहिट फिल्म थी। दंगल ब्लॉकबस्टर थी क्योंकि लोगों ने आपकी मेहनत देखी। आपने पिता का किरदार निभाया और 60 किलो वजन बढ़ाया? लोगों ने इसलिए देखा, लेकिन आप बताओ लाल सिंह चड्ढा किस चीज पर बनी थी? लोगों को नहीं पता।’