कम पैसा में शुरू करना चाहते हैं अपना व्यपार? तो इन व्यापार की कर सकते है शुरुआत

आज के समय में लोग हर चीज पर प्रिंट करवाकर एक-दूसरे को गिफ्ट करता है। इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में काफी हो चुकी है। वैसे तो कई तरह की चीजें प्रिंट होती हैं लेकिन यहां हम जो बता रहे हैं वो ऐसा 3 Printing Business है जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं है लेतिन मार्केट में इसकी डिमांड को देखते हुए इसमें आपको मुनाफा अच्छा मिल सकता है।

कैसे करें Printing Business?

अगर आपने बिजनेस करने का ठान लिया है तो कई बिजनेस आइडियाज आपको मिल जाएंगे। मगर Printing Business का आइडिया आपको ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है। मगर ये तीन तरह के बिजनेस आइडिया हैं कौन से चलिे बताते हैं।

टीशर्ट प्रीटिंग: आज के समय में लोग इसे खूब पसंद करते हैं। अगर कोई छोटे स्तर पर इसे शुरु करना चाहे तो ज्यादा फायदा हो सकता है। अलग-अलग प्रिटं में लोग डिमांडिग टीशर्ट पहन रहे हैं। इसके सेटअप के लिए आपको कम से कम 70 हजार रुपये लगाने होंगे लेकिन अच्छे से काम करने पर आपको इसकी दोदुनी कीमत कुछ ही महीनों में वसूल जाएगी।

मग प्रिंटिंग: ये मार्केट में काफी डिमांडिंग हो चुका है. बर्थडे हो या कोई सेलिब्रेशन हो ये लोग कॉफी मग पर कुछ ना कुछ प्रिंट करवाकर गिफ्ट कर ही देते हैं। इस सेटअप को लगाने में आपको कम से कम 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद आप होल सेल से प्लेन कप खरीद कर ला सकते हैं। फिर आप प्रिटिंग कप से अच्छा खासा कमा सकते हैं।

फ्लैक्स प्रिंटिंग: ये मार्केट में हमेशा चलता है। आउटडोर एडवर्टाइजमेंट छपवाने और लगवाने के लिए फ्लैक्स की जरूरत होती है। लोग बड़े बड़े होल्डिंग बनवाते हैं तो इसका बिजनेस तो जरूर चलता है। इसके सेटअप के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये की जरूरत होगी।