‘टोलबाज’ वाले बयान पर ममता बनर्जी का ज़बाब, नरेंद्र मोदी को बताया सबसे बड़ा दंगबाज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी हुगली के रैली में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा वाले हमेशा हमें ‘टोलबाज’ कहते हैं। मैं इन्हें सबसे बड़ा ‘दंगाबाज’ और धंधाबाज’ बताना चाहूंगी।
उन्होंंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में सबसे बड़े ‘दंगाबाज’ हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी खराब किस्मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रही है.
Every time you (BJP) say that Trinamool Congress is 'Tolabaaj' but I say you (BJP) are 'dangabaaz and dhandabaaz': West Bengal CM Mamata Banerjee in Hooghly pic.twitter.com/ww8iUWxmBW
— ANI (@ANI) February 24, 2021
ममता ने आगे बोलते हुए कहा कि बंगाल पर शासन बंगाल ही करेगा, गुजरात बंगाल पर शासन नहीं कर सकता।
हुगली की रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि वे बंगाल चुनाव में गोलकीपर की तरह काम करेगी और भाजपा वालों को एक भी गोल नहीं करने दूंगी।
ममता ने कहा कि जिस तरीके से उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी के घर पर CBI को भेजा जा रहा और एक झूठे केस में उनका नाम घसीटा जा रहा है, ये हमारी महिलाओं का अपमान है।
ये भी पढ़े:बंगाल में दीदी को लगा डर, तो लिख दिया पीएम मोदी को पत्र