पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया घोषणा
भाजपा संसदीय दल में उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के गवर्नर को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी घोषणा की है। दोपहर में ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की थी। वहीं इससे पहले शुक्रवार को धनखड़ ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल थे।
धनखड़ के नाम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि “श्री जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।”
Shri Jagdeep Dhankhar Ji has excellent knowledge of our Constitution. He is also well-versed with legislative affairs. I am sure that he will be an outstanding Chair in the Rajya Sabha & guide the proceedings of the House with the aim of furthering national progress. @jdhankhar1 pic.twitter.com/Ibfsp1fgDt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2022
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस घोषणा के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “उनके हास्य और बुद्धि को याद किया जाएगा। कई मौकों पर उन्होंने विपक्ष को भड़काया, लेकिन अंत में एक अच्छा आदमी निकल जाता है। वह भले ही सेवानिवृत्त हो गए हों, लेकिन मुझे पता है कि वह थकेंगे नहीं।” एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।
So it is curtains for Muppavarapu Venkaiah Naidu-garu. His humour and wit will be missed. On many occasions he got the Opposition all agitated, but at the end of it a good man exits. He may have retired, but I know he will not be tired.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 16, 2022
बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई तक वापस ले सकेंगे। देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी। देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी। मतदान के बाद उसी दिन वोटों की गिनती सम्पन्न हो जाएगी।