पश्चिम बंगाल: गवर्नर ने कहा, ‘मेरे और मेरे परिवार के ऊपर था खतरा, राजभवन की सुरक्षा में सेंध’

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने बंगाल सरकार और बंगाल पुलिस के ऊपर राजभवन की सुरक्षा में सेंध होने का आरोप लगाया। जगदीप धनखड़ की ओर से इस बाबत कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी गई है। यही नहीं गवर्नर ने कमिश्नर से इस संबंध में एक्शन को लेकर रिपोर्ट भी तलब की है। गवर्नर ऑफिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है, ‘मंगलवार को राजभवन की सुरक्षा में दो बार सेंध लगी थी। उसके नॉर्थ गेट से कुछ उपद्रवी तत्व घुस आए थे। इस संबंध में वीडियो क्लिप्स को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के साथ शेयर किया गया है। इन घटनाओं और पुलिस की ओर से लिए गए एक्शन के बारे में कमिश्नर से बुधवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट तलब की गई है।’

गवर्नर ने अपने पत्र में लिखा है कि मैंने यह देखा है कि कल दो बार राजभवन की सुरक्षा से खिलवाड़ के हालात पैदा हो गए। बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी होने के बाद भी लगातार दो घंटे तक बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करते रहे। इन लोगों ने राज्य के संवैधानिक मुखिया के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की। यह हेड ऑफ स्टेट की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है। यही नहीं गवर्नर ने कहा कि इन लोगों ने नॉर्थ गेट को ब्लॉक कर दिया था और कोई वहां से आ या जा नहीं सकता था। इससे राजभवन की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ। यही नहीं यह राज्यपाल और उनके परिवार की सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक था।

यही नहीं गवर्नर ने ये ही कहा कि जब प्रदर्शनकारी जब राजभवन के बाहर में प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान बंगाल पुलिस के जवान मूकदर्शक बनकर खड़े थे। धनखड़ ने कहा कि राज्यपाल निवास धारा 144 के इलाके में आता है फिर भी यहाँ पर प्रदर्शन की गई और आपत्तिजनक नारे लगाए गए।