NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नाखून में दिखने वाले आधे चांद का क्या है मतलब, आपके स्वास्थ्य से जुड़ा है यह मामला…

हम कई बार अपने आस पास के लोगों को देखते है कि उनके नाखूनों पर चाँद बना होता है। लेकिन हम इसे नज़रअंदाज़ कर देते है। शायद यह आपको जानकर ताज़ुब होगा कि यह नाखून के नीचे बनने वाला आधा चाँद हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा होता है।

नाखून में बना होने वाला ये चांद हमारे स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के संकेत देता है। अगर नाखून में बना आधा चांद सफेद और साफ है तो समझिए आप बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हैं। आमतौर पर अंगूठे पर बना चांद बिल्कुल साफ दिखाई देता है जबकि अन्य उंगलियों पर ये हल्का, बहुत हल्का या फिर न के बराबर दिखाई देता है। ये चांद आपके हाथों की जितनी ज्यादा उंगलियों पर दिखाई देगा मतलब समझिए वह उतना स्वस्थ है। नाखून पर दिखाई देने वाले ऐसे आधे चांद को लुनुला (Lunula) कहा जाता है।

दरअसल, शरीर में खून की कमी की वजह से लुनुला नहीं दिखाई देता। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के नाखून में दिखने वाला लुनुला सफेद के बजाए पीला या नीला दिखे तो मतलब वह डायबिटीज का भी शिकार हो सकता है. इतना ही नहीं, कई लोगों में लुनुला का रंग लाल पाया जाता है। इसके अलावा ये आपके नाखून में नहीं है या फिर सफेद के अलावा किसी और रंग का है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।

ये भी पढ़े –