मोदी सरकार के नियमों के खिलाफ कोर्ट पहुंचा व्हाट्सऐप , दिया लोगों के प्राइवेसी पर असर का हवाला

केंद्र सरकार के नए डिजिटल नियमों को लेकर बहस चल ही रही है, इस बीच इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप इन नियमों के खिलाफ कोर्ट पहुंच गया है। व्हाट्सऐप ने यूजर की प्राइवेसी पर असर का हवाला दिया है। ऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट में आज से लागू होने वाले नियमों के खिलाफ याचिका डाली है। प्लेटफॉर्म का कहना है कि ये नियम उसे यूजरों के प्राइवेसी की सुरक्षा को तोड़ने पर बाध्य करेंगे। गौरतलब है कि कोर्ट में व्हाट्सएप्प का पक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल रख रहे हैं।

फेसबुक की मालिकाना हक वाली कंपनी ने मंगलवार को यह केस फाइल किया है। इन नियमों के तहत व्हॉट्सऐप पर यह नई अनिवार्यता लागू होगी कि कि उसे पूछे जाने पर यह बताना होगा कि ऐप पर आया कोई मैसेज विशेष सबसे पहले कहां से आया था।

गौरतलब है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, और तमाम कंपनियों से उसके दायरे में रहकर काम करने के लिए कहा गया है, इसी दौरान भारत में फेसबूक, इंस्टा और ट्विटर बैन की भी खबर चल रही थी। खबर के मुताबिक़ कहा जा रहा था कि 26 मई से ये सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म भारत में काम नहीं कर पाएंगे। हालाँकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े – अगले एक सप्ताह तक राजधानी दिल्ली में पड़ेगी भीषण गर्मी, 39 डिग्री तक पहुँच सकता है तापमन