NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जब नीतीश ने कहा मैं आपको गोद में खेलाया हूँ… तो फिर तेजस्वी ने क्या दिया जवाब

बजट सत्र के दौरान मंगलवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि जब आप वाजपेयी सरकार में केंद्र में मंत्री थे तब क्यों नहीं बिहार में बदहाल बिजली व्यवस्था के लिए कोई पहल की। इस पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी को याद दिलाया कि जब मैं केंद्र में मंत्री था तब आप गोद में खेलते थे, और कई मौके आये थे जब मैंने भी आपको गोद मे खेलाया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना काल में बिहार में की गई टेस्टिंग पर अपनी बात रख रहे थे।

तेजस्वी यादव यादव बैठकर सब सुन रहे थे। लेकिन लालू यादव की 15 वर्षों की सरकार में बिजली के लिए कुछ नहीं किया गया, यह बोला जाना उनके लिए बर्दाश्त के बाहर था। लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि जब आप अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में मंत्री थे तब आपने क्यों नहीं बिहार में बदहाल बिजली व्यवस्था के लिए कोई पहल की। इस पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी को याद दिलाया कि जब मैं केंद्र में मंत्री था तब आप गोद में खेलते थे, और कई मौके आये थे जब मैंने भी आपको गोद मे खेलाया था।

मंगलवार को तेजस्वी द्वारा कई बार टोका-टाकी करने पर नाराजगी जताने के बजाय सीएम नीतीश उन्हें बार-बार यह याद दिलाते रहे कि वो युवा हैं और उन्हें सभी चीजों को समझना चाहिए. तेजस्वी को सदन में नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि हम लोग असीमित काल के लिए नहीं आये हैं। आप नई पीढ़ी के हैं आपको बातों को सुनना चाहिए।

ये भी पढ़े –समाज में समाजकिता का आभाव