कब से शुरू होगा भारत में 5G सेवा? क्या 4G के मुकाबले महँगा होगा 5G? जानिए सबकुछ
भारत में जल्द ही 5जी सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है। इस नीलामी में जियो, वोडा और एयरटेल ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया है। लेकिन सबकी नजर टेलीकॉम के दुनिया में नई शुरुआत करने जा रहे देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी पर है। उनकी अडानी डाटा नेटवर्क भी इस नीलामी में शामिल हुई है। हालांकि नीलामी की प्रक्रिया शुरू होते ही आम लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल आ रहे हैं।
5G spectrum auction begins online. Reliance Jio, Adani Group, Bharti Airtel, and Vodafone Idea are the four major participants in the auction.
— ANI (@ANI) July 26, 2022
कबतक लांच होगा 5जी?
इंटरनेट उपभोक्ता के मन में 5जी को लेकर काफी उत्सुकता दिख रहा है। सब जानना चाह रहे हैं कि भारत में कब से 5जी सेवा की शुरुआत होगी? वैसे तो अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर माह से 5जी सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा पहले ही 5जी का स्पीड टेस्ट कर लिया गया है।
5जी के लिए कितना पैसा देना होगा?
वर्तमान में 4जी स्पीड के लिये जब आप 2जीबी डेटा के लिए 719 रुपये देते हैं, जिसकी अवधि 84 दिनों की होती है। 5जी के लिए आपको इससे बहुत ज्यादा रुपया नहीं देना होगा। हालांकि इसकी सटीक जानकारी अभीतक नहीं है। उदाहरण के तौर पर अन्य देशों में जँहा 5जी सेवा शुरू हो गई है, वहाँ 4जी के मुकाबले ज्यादा अधिक प्राइसिंग नहीं होता है। यानी कि 4जी के मुकाबले आपको अधिक पैसा तो जरूर देना होगा लेकिन प्रीमियम चार्ज नहीं होगा।