इस साल दीवाली पर कहाँ रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी? पिछले वर्ष सेना के साथ मनाया था दीवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की भांति इस साल भी दीवाली भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाएंगे। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाकर पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही वहाँ चल रहे परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इसी दौरान वो दीवाली सीमांत क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों के साथ मनायेंगे।
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने पहले सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि पीएम मोदी चीन की सीमा पर स्थित भारत के आखिरी गांव माणा का दौरा कर सकते हैं और ग्रामीणों और सैनिकों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
बता दें कि पीएम मोदी 2014 में सियाचिन पहुंचे थे। वहीं 2019 और 2021 में उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में दो बार सैनिकों के साथ त्योहार मनाया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के बीच साल 2020 में राजस्थान में लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2021 में उन्होंने दिवाली का पावन त्योहार नौशेरा में मनाया था। सेना के जवानों के संग दिवाली मनाने के दौरान उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जवान मां भारती के सुरक्षा कवच हैं।