कौन हैं फरमानी नाज ? ‘हर-हर शंभू’ गाना गाने पर देवबंद के मौलानाओं ने जताया एतराज़

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाली फरमानी नाज के ‘हर-हर शंभू’ गाना गाने पर देवबंद के कई मौलानाओं एतराज जताया है। दरअसल, इस्लाम में गाने-बजाने को मना किया गया है और ऐसे में किसी मुस्लिम महिला द्वारा ‘हर-हर शंभू’ जैसे भजन को गाना शीक्र माना जाता है। यही कारण है कि फरमानी नाज के गाना और भजन गाने पर देवबंद के कई मौलानाओं एतराज जता रहे है। 

ऐसे में फरमानी नाज का कहना है कि वह कलाकार है और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है। नाज का यह भी कहना है कि वह जब गाती है तो यह नहीं देखती है कि वह किस धर्म के लिए गाती है। वह केवल गाती है और अपना काम करती है। यह उनके लिए एक काम है और वह यह काम कर अपने बच्चे का पेट पालती है। दरअसल, यह सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में नाज ने ‘हर-हर शंभू’ गाना व भजन गाया था जो वायरल हो गया है। नाज का गाना वायरल होने के बाद कई मौलानाओं ने इस पर एतराज जताया है। 

बता दें, नाज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के निवासी इमरान से हुई थी।

शादी के बाद बेटा होने पर उसके गले में बीमारी निकल गई थी जिस कारण उसके ससुराल वाले ने उसे दबाव देकर इलाज के लिए मैके से पैसे मांगवाने के लिए मजबूर करने लगे। जब ससुराल वाले ज्यादा परेशान करने लगे तो वह अपने बच्चे के साथ मैके आ गई और यहीं रहने लगी। मैके में नाज गाना गाती थी जिस कारण उसकी आवाज गांव के कुछ लोगों को काफी अच्छा लगने लगा था। नाज से बात करके गांव के कुछ युवकों ने उनकी मदद की और बाहर से आए कुछ लोगों द्वारा उसका वीडियो रिकॉर्ड करवाया जिसे एक यूट्यूब चैनल पर डलवा दिया था। 

यह गाना लोगों को बहुत पसंद आया है और नाज की काफी तारीफ भी हुई। इसके बाद नाज यूट्यूब पर गाना गाने लगी और देखते ही देखते फेमस हो गई। उन्हें इंडियन आइडल में भी मौका मिला था पर बच्चे की हालत खराब के कारण वह अगले राउंड में शामिल नहीं हो पाई थी।