NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने सर झुकाकर आखिर क्यों मांगी माफी? वीडियो तेज़ी से हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के आबू रोड में जनसभा के दौरान मौजूद लोगों को तीन बार दंडवत करके प्रणाम किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देर से आने के लिए माफी भी माँगी है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात का दो दिवसीय दौरा खत्म करके शुक्रवार को राजस्थान के आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन मोदी मौके पर 10 बजे के बाद पहुँचे। कानून के मुताबिक रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर के इस्तेमाल की इजाज़त नहीं होता है। इसीलिए प्रधानमंत्री ने कानून का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वहाँ आये लोगों से माफ़ी मांगी और जल्द दोबारा आने की बात कही।

भाजपा ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वीडियो को भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “नवरात्र के व्रत रहते हुए दिन भर के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद राजस्थान के कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्षमा माँगते हुए जनता को झुककर प्रणाम किया। उन्होंने जनता से एक वादा भी किया।” बता दें, इस वीडियो के सार्वजनिक होते ही तेज़ी से वायरल होने लगी। लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के विनम्रता की सराहना किया जा रहा है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर निशाना साधा है।

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा में मौजद लोगों को बिना माइक के संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पहुंचने में देर हो गई। दस बज गए हैं, मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून व नियम का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं।” साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं आप सब से क्षमा मांगता हूं लेकिन आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं यहां फिर आऊंगा और आपका ये जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा।” उन्होंने संबोधन के बाद मंच से जनता को झुककर तीन बार दंडवत प्रणाम किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया जिसे लोगों ने दोहराया। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के अंबाजी से शुक्रवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर राजस्थान के आबू रोड पहुँचे थे। इस जनसभा में लगभग 40 विधानसभाओं के लोग पहुँचे थे।

गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री के द्वारा दंडवत प्रणाम करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “अगर वह शांति, अमन कायम रखने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते तो मैं उन्हें कॉल करके धन्यवाद देता क्योंकि लोग उनकी बात सुनते हैं।” साथ ही उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी साबित करना चाहते हैं कि वह मुझसे ज्यादा विनम्र हैं। इसलिए कल उन्होंने राजस्थान के आबू में तीन बार दंडवत प्रणाम किया। ऐसा करके वह क्या दिखाना चाहते हैं? वह जानते हैं कि राजस्थान में गहलोत की छवि एक विनम्र व्यक्ति की है और वह दिखाना चाहते हैं कि वह मुझसे ज्यादा विनम्र हैं।”