NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या नीतीश कुमार फिर बदलेंगे पाला? जीतनराम मांझी के इस बयान से मची खलबली

बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज है। इन सब के बीच चुनावी रणनीतिकार से राजनीति में आने की इच्छा जताने वाले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया था। प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के अनुसार भाजपा के साथ एक बार फिर से गठबंधन कर सकते हैं। इसी को लेकर नीतीश कुमार ने पिछले दिनों प्रशांत किशोर पर पलटवार पर किया था। हालांकि, इस बयान को लेकर बिहार में राजनीति खूब हो रही है। इसी कड़ी में अब जीतन राम मांझी का भी बयान आ गया है। फिलहाल जीतन राम मांझी महा गठबंधन सरकार में सहयोगी है। एनडीए की भी सरकार में जीतन राम मांझी सहयोगी की भूमिका में थे। 

नीतीश को लेकर प्रशांत किशोर के दावे को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने जनहित में अपना पाला बदलते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे। मांझी ने कहा कि राजनीति में 2 और 4 ही नहीं होता इसका जोड़ 6 और बराबर भी होता है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल में ही एनडीए से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ बिहार में फिर से सरकार बना ली थी। इसके बाद लगातार नीतीश कुमार को लेकर भाजपा जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। वहीं, प्रशांत किशोर भी नीतीश पर निशाना साध रहे हैं। पिछले दिनों नीतीश कुमार का भी एक बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जीते जी वह भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। 

प्रशांत किशोर ने नीतीश के बारे में दावा किया था कि जब आपने राजग छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। उस पद को छोड़िये या उस सांसद को हटाइए। किशोर का इशारा जदयू सांसद व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर था। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विधेयक पास कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं और बिहार में महागठबंधन बनाकर प्रदेश की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पलटवार में नीतीश ने कहा था कि मैं इस पर क्या कहूं। उसके जो मन में आता है, बोलता रहता है। वह सिर्फ पब्लिसिटी (प्रचार) के लिए ऐसे बयान देता है। सभी को पता है कि वह किस पार्टी के लिए काम करता रहता है।