NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिखर धवन क्या बना पाएंगे इतिहास? तीसरे वनडे में 2 चौके जड़ते ही बना देंगे ये रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान शिखर धवन के पास बुधवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धवन अगर इस मुकाबले में दो चौके जड़ लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 800 चौके पूरे कर लेंगे। 

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद ये कारनामा करने वाले वह भारत के लिए नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। धवन ने पहले वनडे में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं दूसरे वनडे में 13 रन बनाए थे। बता दें कि पहले दो वनडे मैच में जीत के साथ पहले ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है, तीसरे वनडे में उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी। 

बता दें, अक्षर पटेल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन के पचासे के बाद अक्षर की नाबाद 64 रनों की मदद से 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को लगातार 12वें सीरीज में मात दी है।