NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शराब प्रेमियों को लग सकता है झटका! बीयर की बोतल और कैन के कीमतों में जल्द हो सकता है इजाफा

शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है। इस गर्मी बीयर के दामों में इज़ाफ़ा हो सकता हैं। कई बीयर बनाने वाली कंपनियां इस बारे में विचार भी कर रही हैं। कहा जा रहा है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से बीयर निर्माता कंपनियां रेट बढ़ाने का फैसला करने की तैयारी में हैं। कुछ राज्यों में तो कई कंपनियों ने रेट बढ़ा भी दिए हैं। बता दें कि इस साल भीषण गर्मी की वजह से बीयर की डिमांड में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में अगर बीयर के दम बढ़ते है तो भरी संख्या में बीयर शौकीनों को झटका लग सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीयर निर्माता कंपनियों का कहना है कि बीयर को बनाने में जिस जौ का प्रयोग किया जाता है, पिछले तीन महीनों में उसकी कीमत दोगुनी हो गई हैं। इसके अलावा बोतल क्राउन, लेबल और पैकिंग कार्टून के रेट भी पहले से 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। वहीं ग्लास मेकर्स द्वारा रेट 30 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में बीयर कंपनियों के पास कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है।

हेनिकेन और किंगफिशर ब्रांड नाम से बीयर बनाने वाली यूनाइटेड ब्रुअरीज के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बीयर की रेट में इजाफा करने की तैयारी कर रही है। वहीं कहा जा रहा है कि बीरा ब्रांड वाली कंपनी बी9 बेवरेजेस ने भी अपनी दामों में बढ़ोतरी की है। B9 Beverages के CEO अंकुर जैन का कहना है कि बीयर निर्माण के लिए गेहूं, जौ, एल्युमिनियम और ग्लास सबसे प्रमुख चीजें हैं। इनमें से कई के दाम पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गए हैं।