NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका चप्पल, अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी

शिक्षक भर्ती घोटाला में आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर आज एक महिला ने चप्पल फेंका हैं। यह घटना तब हुई जब पार्थ ईसीआई अस्पताल से ईडी कार्यालय जा रहे थे। जूता फेंकने वाली महिला ने कहा कि “मैं उस पर अपना जूता फेंकने आयी थी। उसने गरीब लोगों से पैसे लिए हैं। मुझे खुशी होती अगर जूता उसके सिर पर लगा होता।” बता दें, पार्थ और उनके करीबी अर्पिता से ईडी लगातार पूछताछ भी कर रही है।

वहीं आज ईडी के द्वारा पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी के चार टीमों ने सुबह सुबह कोलकाता के कई हिस्सों में छापेमारी की गई है। दोनों से पूछताछ के बाद इस छापेमारी को अहम माना जा रहा है। हालांकि ईडी के द्वारा इस छापेमारी के विषय में कोई भी बयान नहीं दिया है। वहीं एसएससी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार आरोपी अर्पिता मुखर्जी ने कहा हैं की ”पैसा मेरा नहीं है, मेरी गैरमौजूदगी में वहाँ रखा गया था।” बता दें, पुलिस ने उनके कोलकाता स्थित आवास से करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।

बता दें, आज पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुवेन्दु अधिकारी ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से संसद में उनके कार्यालय में 45 मिनट तक मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने उन्हें बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल सरकार शिक्षक भर्ती घोटाले जैसी भ्रष्ट गतिविधियों में पूरी तरह से फंसी हुई है। साथ ही उनसे सीएए को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध किया।” माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान शिक्षक भर्ती घोटाले जैसे मुद्दे पर भी बात हुई है।

बता दें, शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनके करीबी अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया था। अर्पिता मुखर्जी के विभिन्न घरों से भारी संख्या में पैसा, सोना बरामद हुआ है। अब दोनों से ईडी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है इस घोटाले में ईडी अन्य लोगों को भी हिरासत में ले सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पार्थ चटर्जी को पार्टी से निकाल दिया है।