NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिना टिकट यात्रा कर रही थी महिला, TC ने कर डाला रेप

मध्य प्रदेश के सागर रेलवे स्टेशन पर एक महिला बेटिकट यात्री के साथ दुष्कर्म करने वाले टीसी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार की है जब महिला बिना टिकट सागर पहुंच गई और स्टेशन पर बैठी थी। पुलिस के अनुसार महिला यात्री ट्रेन के जनरल कोच में बिना टिकट यात्रा करते हुए देखने के बाद टीसी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया।


ये भी पढ़े- कांग्रेस के बाद शिवसेना विधायक भी पहुँचे रिसोर्ट, बीजेपी ने विधायकों को किया नजरबंद


पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पति शनिवार को गुना से सागर के लिए निकले थे। दोनों शाम 4.30 बजे गुना स्टेशन पहुंचे, पति ने उसे भागलपुर एक्सप्रेस में बैठने के लिए कहा और टिकट खरीदने चला गया। इतने में ट्रेन रवाना हो गई और महिला रात 8.15 बजे सागर पहुंच गई जबकि पति गुना ही छूट गया।

सागर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ड्यूटी पर मौजूद टीसी राजूलाल मीणा ने महिला को टिकट दिखाने को कहा। उसने टीसी तो लाख समझाने की कोशिश की कि टिकट उसके पति के पास है जो गुना स्टेशन पर ही छूट गया है। लेकिन टीसी ने मामला दर्ज करने की धमकी देते हुए उसे अपने वरिष्ठ कार्यालय में साथ चलने के लिए कहा।


ये भी पढ़े- इस तरह कश्मीरी पंडित राहुल भट और एक्ट्रेस आमरीन भट की हत्या का लिया गया बदला


महिला इतनी डर गई कि टीसी के कहने पर वह रेलवे क्वार्टर चुपचाप चली गई। जहां टीसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रात 9.30 बजे टीसी के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची और अपने पति से दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया। दूसरे दिन दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जीआरपी को सौंप दिया। उन्होंने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया। न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।