विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज: सैंड आर्टिस्ट ने कलाकृति के जरिये तंबाकू छोड़ने का दिया संदेश

आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। फेफड़े का कैंसर लोगों में काफी आम है और दुनिया भर में कैंसर से संबंधित मौतों का एक प्रमुख कारण भी यही है। ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर ओडिशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर रेत की कलाकृति के जरिये तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया है।

उन्होंने कहा, ”इस बार की थीम है ‘जो छोड़ देंगे वे ही विजेता होंगे’। इसे बनाने में 5 टन रेत का इस्तेमाल किया गया है।”

मालूम हो कि भारतीय सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के मौके पर रेत पर 50 फीट लंबी कलाकृति उकेरी है।उनका उद्देश्य तंबाकू से होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जागरुक करना है। सुदर्शन इस मौके पर कई सालों से रेत पर अपनी कलाकृतियां उकेर कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि पहली बार सात अप्रैल 1988 को यह दिवस मनाया गया था, लेकिन उसके बाद 31 मई 1988 को एक प्रस्ताव पास हुआ और उसके बाद से हर साल 31 मई को यह दिवस मनाया जाने लगा।

ये भी पढ़े – विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज: सैंड आर्टिस्ट ने कलाकृति के जरिये तंबाकू छोड़ने का दिया संदेश