यूपी में योगी सरकार ने 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का रखा लक्ष्य

उत्तर प्रदेश मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने कहा कि यूपी में कोरोना के नए मामले में कमी हुई है। अब तक 2,15,88,323 डोज़ दी जा चुकी हैं। कल 3,91,000 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। टीकाकरण की संख्या अगले महीने से प्रतिदिन 10 लाख करने का प्रयास किया जाएगा। अगले 3 महीने में 10 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

आज कोरोना के 642 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,642 रह गई है। आज 1231 लोग रिकवर हुए हैं। पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है।

अमित मोहन ने कहा कि, पिछले 40 दिनों से लगातार सक्रिये मामलों की संख्या घट रही है. उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,89,809 सैंपल्स की जांच की गई और अबतक कुल 5,21,98,161 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।