जिन बच्चों ने कोरोना संकट के बीच अपने माता-पिता को खोएं है, उनका खर्च उठाएगी योगी सरकार
कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिन बच्चों ने कोरोना संकट के बीच अपने माता-पिता को खोया है।उन अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के नाम पर योजना संचालित करने जा रही है
जिसके तहत राज्य सरकार ऐसे बच्चों के वयस्क होने तक 4000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी, ये सहायता उनके केयरटेकर को दी जाएगी। 10 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका कोई केयरटेकर नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी, जिसका ख़र्च सरकार उठाएगी।
सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि कोरोना के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठाएगी। यही नहीं कोरोना काल में अनाथ हुई बेटियों की शादी में भी सरकार 1.10 लाख रुपये तक की मदद देगी।
मालूम हो कि कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी का खर्च, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप और टैबलेट, परवरिश के लिए हर महीने 4 हजार रुपये, अनाथ बालिकाओं की शादी के लिए 1.10 लाख की सहायता आदि बड़े ऐलान योगी सरकार ने किये हैं।
ये भी पढ़े – यूपी में 1 जून से होगी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद