आप बोरेक्स पाउडर का उपयोग करके अपने घर के इन कठिन कामों को आसानी से कर सकते हैं
हमारे दैनिक जीवन में बहुत सी ऐसी छोटी माटी दिक्कतें होती है, जिन्हें दूर करने के लिए हम कई तरह के उपायों को करते है। फिर भी वह समस्या हमारा पीछा नहीं छोड़ती। जैसे हमारे कपड़ो के जिद्दी दाग, हमारे घर के किचन या फिर घर के बाहर बगीचा में पैदा होने वाले छोटे मोटे कीड़े मकोड़े।
हमारे घर कि टाइल्स पर पेय पदार्थ या सब्जियों के दाग या फिर बर्तनों कि गंदी स्मैल और उनके दाग यह सब ऐसी समस्या है, जोकि हर घर में लोगों को परेशान करती है और इन्हें दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते है। लेकिन यह समस्या इतनी गंभीर होती है, कि इससे निजात पाने के लिए हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को दूर करने के लिए हम कई तरह कि चीजों का उपयोग करते है, जैसे सिरका, बैकिंग सोडा या फिर कीड़े मारने वाले स्प्रे। अगर आप भी इन सभी समस्याओं का सामना करते है, और इन समस्याओं से निजात पाना चाहते है, तो आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिससे आप बहुत ही आसानी से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे।
आज हम आपकों जिस चीज के बारे में बताने जा रहे है, वह बहुत ही आसानी से मार्केट में उपलब्ध होता है। किसी भी केमिस्ट कि स्टोर से आप इसे आसानी से खरीद सकते है। हम एक ऐसे पाउडर कि बात कर रहे है, जो कि इतना यूजफुल है, कि इसका इस्तेमाल आप घर कि हर छोटी मोटी समस्या को दूर करने में कर सकते है। जैसे कपड़े या टाईलस के दाग दूर करना, कीडे मकौडे दूर भगाना इत्यादि।
हम बात कर रहे है, बोरेक्स पाउडर कि जिसका दूसरा नाम सुहागा भी है। साथ ही इसे रासायनिक तौर पर सोडियम टेट्राबोरेट या डाईसोडियम टेट्राबोरेट भी कहते है। बोरेक्स में खनिज और बोरिक अम्ल होता है। इसका इस्तेमाल करके हम इन सब समस्याओं से बहुत ही जल्दी निजात पा सकते है।
बोरेक्स पाउडर का यूज केवल घर कि इन छोटी मोटी समस्याओं को दूर करने में ही नहीं किया जाता है, बल्कि इसकी मदद से हम हेल्थ से रिलेटेड समस्याओं को भी दूर कर सकते है। आइये जानते है, उन तरीको के बारे में जिन तरीकों से बोरक्स पाउडर का इस्तेमाल करने से आप अलग अलग प्रकार कि समस्याओं से निजात पा सकेंगे। आइये जानके उन महत्वपूर्ण उपायों को जिनमें बोरक्स का यूज किया जाता है।
दाग से छुटकारा पाने में
कपड़े के जिद्दी दाग हो या फिर हमारे घर के फर्श या टाइल्स के दाग बोरेक्स पाउडर कि मदद से हम आसानी से उन्हें दूर कर सकते है। इन पर लगे तेल, हल्दी, पेय पदार्थ के दाग आसानी से इस पाउडर कि मदद से साफ किये जा सकते है। इसके लिए हमें एक छोटा ग्लास हल्का गरम पानी लेकर उसममें 2 स्पून सुहागा डालना होता है।
पाउडर डालने क बाद हम इस मिक्सचर को अच्छे से मिला लेते है। उसके बाद कपड़े या फिर टाईल्स जहां से भी हमें दाग मिटाना होता है, उस पर हम इस मिक्सचर को डाल देते है और पॉच से दस मिनिट तक इसे उस दाग के ऊपर डाल कर ऐसे ही छोड देते है। उसके बाद ब्रश कि मदद से दाग वाली जगह को घिसते है। दाग चाहे किसी भी चीज का हो इसकी मदद से वह बहुत ही जल्द साफ हो जाता है।
कीड़े मकौडे़ दूर भगाने में
बरसात का मौंसम आते ही बहुत से कीड़े निकलने लगते है और हमारे घर में बहुत से कीडे मकोडे आ जाते है। यह कीडे हमारे घरे के किचन में सबसे ज्यादा आते है, क्योंकि पाइप कि मदद से इन्हें किचन में प्रवेश करना आसान हो जाता है।
इसके अलावा यह हमारे घर के बगीचे में भी प्रवेश कर जाते है। इन्हें दूर भगाने क लिए हम बोरक्स पाउडर इस्तेमाल कर सकते है। 1 ग्लास पानी लेकर उसमें 3 चम्मच बोरक्स पाउडर डालकर घोल बना लेते है।
फिर उसमें नींबू का रस डाल देते है और उस मिक्सचर को बोतल में भर कर रख लेते है और किचन में जहॉं भी यह कीड़े दिखे उन पर इस घोल का स्प्रे करते है। तो यह कीड़े भाग जाते हे। बगीचे के लिए घोल बनाते समय उसमें नींबू कि जगह 1 स्पून सिरका डालना होता है, और स्प्रे करना होता है। इससे बगीचे के फूल और पौधे अच्छे रहते है।
बर्तन कि बदबू दूर करने में
बर्तनों से बदबू आना बहुत ही आम बात है। वैसे तो इस समस्या से निजात पाने के लिए हम कई तरह के घरेलू उपाय भी करते है, जेसे नींबू का यूज करना इत्यादि लेकिन बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल करने से बर्तन कि बदबू बहुत ही जल्द चली जाती है। इसे यूज करने के लिए हम बर्तन धुलने के साबुन या फिर तरल पदार्थ कि जगह बोरेक्स पाउडर का यूज करते है। इससे बर्तनों के दाग और बदबू दोनों चले जाते है।
स्वास्थ्य से संबंधित समस्या को दूर करने में
हमारे मुँह में छाले हो जाना बहुत ही आम बात है। हमारे पेट कि खराबी कि वजह से हमें छाले हो जाते है। जिसके लिए हम काफी परेशान भी होते है। आपका बता दे कि बोरक्स कि मदद से आप इन छालों को आसानी से दूर कर सकते है। बस इसे छाले वाली जगह पर लगाने से बहुत ही जल्द आराम मिलता है।
इसके अलावा यूरिन में कई तरह इन्फेक्शन होने पर या फिर हमारी ऑंख में कोई इन्फेक्शन हो जाये तो भी हम इसका इस्तेमाल कर सकते है। हमारे सिर में डेंड्रफ हो जाना बहुत ही आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए भी हम सुहागा का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके लिए हम किसी भी तेल में जो हम बालों में लगाने के लिए यूज करते है, उसमें बोरक्स पाउडर को डाल देते है और इसे हम हमारे सिर पर डाल कर अच्छे से मसाज करते है। ताकि यह हमारे स्केल्प पर अच्छे से लग जाये कुछ दिनों बाद हम देखते है, कि हमारे सिर से डेंड्रफ पूरी तरह से गायब हो गया है और साथ ही हमारे बाल भी शाईन करने लगे है।
बोरेक्स पाउडर यानी कि सुहागा को हम आसानी से किसी भी केमिस्ट कि शॉप से खरीद कर घर ला सकते है। और इन उपायों को करके विभन्न प्रकार की समस्याओं से निजात पा सकते है। बोरक्स का यूज करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक हैै।