Youtube Shorts ने tiktok यूजर्स को पीछे छोडा

करीब 2 साल पहले Youtube ने शॉर्ट वीडियो वाले फीचर की शुरूआत की थी। द वर्ज (The Verge) की वेबसाइट के मुताबिक यूट्यूब पर हर महीने करीब 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स देखते हैं। पिछले आंकड़ो के मुताबिक अब तक इन आंकड़ो में करीब 1.5 गुणा की वृद्धी हुई है। बाइटडांस कंपनी के अधिकार वाले टिकटॉक ऐप ने सितंबर 2021 में 1 बिलियन मासिक यूजर्स होने का दावा किया था। इसके बाद से अब तक टिकटॉक की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई अपडेट नहीं जारी किया है।

यूट्यूब ने अपने यूट्यूब शॉर्ट्स फीचर को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। अल्फाबेट के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी अपनी सेवाओं में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग फॉर्मेट को जोड़ा था। इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल के अंत में कहा था कि उन्होंने 1 अरब मंथली यूजर्स के आंकड़े को छू लिया है। यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी नील मोहन ने कहा कि यूट्यूब शॉर्ट्स को हर महीने 1.5 मिलियन से अधिक लॉगइन यूजर्स देखते हैं।


ये भी पढ़े-₹1 का नोट आपको बना सकता है करोड़पति! अगर आपके पास है तो फिर ये करें


वहीं गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, बीते अप्रैल में यूट्यूब शॉर्ट्स को प्रति दिन करीब 30 बिलियन बार देखा गया है, जो 1 साल पहले की तुलना में चार गुना ज्यादा है। कंपनी ने इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए पिछले साल 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। इस फंड से शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को हर महीने करीब 10,000 डॉलर तक का पेमेंट किया गया था।