कोरोना काल  में हाई कोर्ट और जिला कोर्ट ने 25 लाख डिजिटल सुनवाई की : रवि शंकर प्रसाद

कोरोना काल में भी भारत के सभी अदालत अपना काम डिजिटल माध्यम से कर रहे हैं। ऑनलाइन सुनवाई की संख्या की जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि आपदा काल में उच्य न्यायालयों और जिला न्यायालयों ने अभी तक 25 लाख से भी अधिक केसों की सुनवाई की है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सर्वोच्य न्यायालय ने भी 10 हज़ार से अधिक केसों की सुनवाई कर ली है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत 7 शहरों में की गई, जहाँ अभी तक 25 लाख से भी अधिक केसों की सुनवाई हो चुकी है, इनमे से अधिकतर केस ट्रैफिक नियमों के उलंघन को लेकर थे।

गौरतलब है कि कोरोना काल ने तबाही के साथ लोगों के लिए कुछ राहत पहुँचाने वाली खबर भी दी है, भारत के न्याय व्यवस्था में जहाँ केसों की सुनवाई की प्रकिया काफ़ी जटिल और भागदौड़ वाली थी। ऐसे में डिजिटल कोर्ट का आगमन लोगों के लिए राहत भरी खबर है। साथ ही जितनी संख्या में केसों का निपटारा वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है,वो लोगों के लिए न्याय को सुगम बना देगा।