स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट खेलते नज़र आये, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट में अपना हाथ आज़माते नज़र आये। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल के 143वीं जन्मजयंती के मौक़े पर अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप के द्वितीय टूर्नामेंट का उद्धघाटन करने पहुँचे थे. योगी आदित्यनाथ ने वहाँ आये सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया है। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग एथलीट दीपा मलिक को लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बताया है. इस दौरान योगी बल्लेबाज़ी करते भी नज़र आये।
आज 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में 'Sardar Patel National Divyang T20 Cup' का शुभारंभ हुआ।
इस टूर्नामेंट के आयोजकों, प्रतिभागियों एवं सभी दर्शकों को हार्दिक बधाई!
उ.प्र. सरकार अपने सभी दिव्यांगजन के कल्याण हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/UreqW3zI0a
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2022
सीएम योगी ने कहा कि वर्त्तमान कालखंड भी ऐसी कई विभूतियों से भरा है। सुप्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने अपनी ब्रम्हांड की थ्योरी के माध्यम से दुनिया के वैज्ञानिकों को लोहा मनवाया। उन्होंने कहा की दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण, स्कालरशिप समेत हमारी सरकार दिव्यांगजन के कल्याण के अनेक कार्यक्रम चला रही है। सीएम योगी ने कहा कि खेल कूद के कार्यक्रम हमें टीम भावना के साथ जोड़ते हैं। खेल में अगर यह भावना न हो तो कितने भी होनहार खिलाड़ी हों कोई टीम सफल नहीं हो सकती। लेकिन जब टीम में परस्पर समन्वय होता है तो वह टीम विजय श्री वरण भी करती है। देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए टीम भावना के साथ राष्ट्रीय एकता के संदेश को हमें जन जन तक पहुंचाना है। जिससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने देश, मातृभूमि और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला। pic.twitter.com/BwxoD2JkWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2022
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में वर्तमान में 10 लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन हमारी सरकार दे रही हैं, उनके लिए कृत्रिम अंग भी दिया जाता है।सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी ने भारत के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों को बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं पहुंचाई है। उनका मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये नए भारत की कहानी को कहता है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा सीएम योगी ने कहा दीपा मालिक लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी है, वो पहली पैरालंपिक खिलाड़ी हैं. जिन्होंने पदक जीता था। वहीं आठ दिनों तक चलने वाले इस टी 20 क्रिकेट मैच को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अगले 7 दिनों तक लखनऊ वासियों को यहां बहुत रोमांचक मैच देखने का अवसर मिलने वाला है।