स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट खेलते नज़र आये, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट में अपना हाथ आज़माते नज़र आये। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल के 143वीं जन्मजयंती के मौक़े पर अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप के द्वितीय टूर्नामेंट का उद्धघाटन करने पहुँचे थे. योगी आदित्यनाथ ने वहाँ आये सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया है। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग एथलीट दीपा मलिक को लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बताया है. इस दौरान योगी बल्लेबाज़ी करते भी नज़र आये।

सीएम योगी ने कहा कि वर्त्तमान कालखंड भी ऐसी कई विभूतियों से भरा है। सुप्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने अपनी ब्रम्हांड की थ्योरी के माध्यम से दुनिया के वैज्ञानिकों को लोहा मनवाया। उन्होंने कहा की दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण, स्कालरशिप समेत हमारी सरकार दिव्यांगजन के कल्याण के अनेक कार्यक्रम चला रही है। सीएम योगी ने कहा कि खेल कूद के कार्यक्रम हमें टीम भावना के साथ जोड़ते हैं। खेल में अगर यह भावना न हो तो कितने भी होनहार खिलाड़ी हों कोई टीम सफल नहीं हो सकती। लेकिन जब टीम में परस्पर समन्वय होता है तो वह टीम विजय श्री वरण भी करती है। देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए टीम भावना के साथ राष्ट्रीय एकता के संदेश को हमें जन जन तक पहुंचाना है। जिससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने देश, मातृभूमि और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके। 

वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में वर्तमान में 10 लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन हमारी सरकार दे रही हैं, उनके लिए कृत्रिम अंग भी दिया जाता है।सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी ने भारत के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों को बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं पहुंचाई है। उनका मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये नए भारत की कहानी को कहता है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा सीएम योगी ने कहा दीपा मालिक लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी है, वो पहली पैरालंपिक खिलाड़ी हैं. जिन्होंने पदक जीता था। वहीं आठ दिनों तक चलने वाले इस टी 20 क्रिकेट मैच को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अगले 7 दिनों तक लखनऊ वासियों को यहां बहुत रोमांचक मैच देखने का अवसर मिलने वाला है।