NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का उड़ा मजाक, भारत ने दिया करारा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह यह टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है. इससे पहले इंग्लैंड टीम ने साल 2010 में यह खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 138 रनों की दरकार थी. जोस बटलर की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे.

इंग्लैंड की जीत को लेकर केजेएस ढ़िल्लों ने किया Tweet

इंग्लैंड की जीत और पाकिस्तान की हार पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वायरल Tweet केजेएस ढ़िल्लो का है.

केजेएस ढ़िल्लो ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट पर रिप्लाई किया है. बहरहाल, यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी लगातार इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इंग्लैंड की टीम बनी चैंपियन

गौरतलब है कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की इस हार पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय टीम का मजाक बनाया था. अब केजेएस ढ़िल्लो ने इस पर रिप्लाई किया है कि 93000/0… और जारी है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस ट्वीट पर खूब मजे ले रहे हैं.