NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी के हाथरस में हुआ बड़ा हादसा, ट्रक ने 7 कांवड़ियों को कुचला

यूपी के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे ग्वालियर जा रहे कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक की चपेट में आने से 7 कांवड़ियों की मौत हो गई है और करीब 7-8 अन्य कंवड़िये भी घायल हो गए हैं। इनमें से 6 कांवड़ियों की मौके पर रही मौत हो गई थी, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। ये हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे और कांवड़िये लेकर ग्वालियर जा रहे थे। सभी कांवड़िये ग्वालियर के उटिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर करीब शुक्रवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि कांवड़िये ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक चालक ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया। मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों के जत्थे में करीब 42 लोगों थे।

वहीं, इस हादसे पर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) राजीव कृष्ण ने बताया कि आगरा जोन का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 7 कांवड़ियों की मौत हुई है और एक की हालत नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

वहीं मरने वाले कांवड़ियों में जबर सिंह (28), रनवीर सिंह (30), मनोज पाल सिंह (30), रमेश पाल (30) और नरेश पाल (45) समेत 6 की मौत हुई है। हाथरस DM रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। कांवड़ियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।

CM योगी ने जताया दुख
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की मौत पर अपना दुख जताया। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल का बेहतर इलाज कराने के निर्देश भी दिए हैं।