NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Flipkart पर धमाकेदार डिस्काउंट! आधे दाम पर मिल रहा है लैपटॉ

Flipkart पर अभी द ग्रांड गैजेट डेज सेल चल रही है. इस सेल में लैपटॉप्स पर धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप न्यू लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह एक डैम सही टाइम है. आप महँगे से भी महँगे लैपटॉप को बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं.

Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप की कीमत वैसे तो लगभग 40 हजार रुपये है, लेकिन सेल में करीब 9 हजार रुपये में मिल सकता है. चलिए बताते हैं कैसे…

Infinix INBook X1 Neo ऑफर्स और डिस्काउंट

Infinix INBook X1 Neo Series Celeron Quad Core की लॉन्चिंग प्राइज 39,990 रुपये है, लेकिन आपको Flipkart पर 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लैपटॉप पर 37% का डिस्काउंट दिया जा रहा है अभी. लैपटॉप एक दम पतला और हल्का है । इसका वजह से सिर्फ 1.24 ग्राम है. 

Infinix INBook X1 Neo बैंक ऑफर

Infinix INBook X1 Neo Series Celeron Quad Core को खरीदने के लिए अगर आपके पास फेडरल बैंक या पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड का यूज करते हैं तो आपको 3,400 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद लैपटॉप के रेट 21,599 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा ।

Infinix INBook X1 Neo एक्सचेंज ऑफर

Infinix INBook X1 Neo पर 12,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप के पास पुराना है लैपटॉप एक्सचेंज करते हैं तो इतना डिस्काउंट मिल सकता है. किंतु 12,300 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन अच्छी हो और आपके लैपटॉप का मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ हो गया तो लैपटॉप की कीमत सिर्फ़ 9,299 रुपये हो जाएगी.